Logo
March 29 2024 05:11 AM

IPL Auction 2022: वेस्टइंडीज सीरीज से 5 खिलाड़ियों का ऑक्शन से पहले बढ़ा भाव

Posted at: Feb 12 , 2022 by Dilersamachar 9361

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से जीती. यह टीम की साल की पहली सीरीज जीत भी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) शानदार प्रदर्शन किया. अब जबकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) का ऑक्शन कुछ देर में शुरू होने वाला है. ऐसे में सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कम से कम 5 खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है. टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 10 टीमें उतर रही हैं. नीलामी के लिए 15 देशा के 590 खिलाड़ियों को लिस्ट में जगह मिली है. भारत के 370 जबकि 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. आइए देखते हैं आखिर किन 5 खिलाड़ियों को मिल सकते हैं अच्छे पैसे…

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna): तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के लिए वनडे सीरीज यादगार रही. उन्होंने 3 मैच में 8 की औसत से सबसे अधिक 9 विकेट झटके. उनकी इकोनॉमी सिर्फ 2.50 की रही. 12 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. वे टी20 में ओवरऑल 54 पारियों में 48 विकेट ले चुके हैं. 30 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar): ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने भी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 19 की औसत से 4 विकेट लिए. इकोनॉमी 4 की रही. इसके अलावा उन्होंने 29 की औसत से 57 रन भी बनाए. उनका टी20 में प्रदर्शन अच्छा रहा है. 22 साल का यह गेंदबाज 96 पारियों में 74 विकेट ले चुका है. 10 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 7 से कम की है. वे 2 अर्धशतक और 21 की औसत से 866 रन भी बना चुके हैं.

दीपक चाहर (Deepak Chahar): तेज गेंदबाज दीपक चाहर को हालांकि सीरीज में सिर्फ एक मैच में मौका मिला, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने 21 की औसत से 2 विकेट लिए. इकोनॉमी 5 की रही. वहीं 38 की औसत से 38 रन भी बनाए. वे ओवरऑल टी20 की 115 पारियों में 131 विकेट ले चुके हैं. 7 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे एक अर्धशतक के साथ 287 रन भी बना चुके हैं.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): श्रेयस अय्यर को वनडे सीरीज में सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला. उन्होंने 80 की औसत से 80 रन बनाए और तीसरे मैच में टीम को दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वे टी20 के बड़े खिलाड़ी और बड़े कप्तान माने जाते हैं. वे ओवरऑल टी20 की 156 पारियों में 4180 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 25 अर्धशतक लगाया है.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal): लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 2 मैच में 19 की औसत से 5 विकेट झटके. इकोनॉमी 5 से कम की रही. वे टी20 की 219 पारियों में 243 विकेट ले चुके हैं. 25 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

ये भी पढ़े: पंजाब में 300 यूनिट तक बिजली फ्री, बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED