Logo
April 19 2024 12:02 PM

IPL : हार के बाद भी छा गए विराट कोहली, रच डाला वो इतिहास जो अभी किसी भारतीय ने नहीं किया है

Posted at: Oct 6 , 2020 by Dilersamachar 9557

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए विराट ने 39 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. इस मैच में 10 रन बनाते ही भारतीय कप्तान टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल के 13वें सीजन में पहले तीन मैचों में खराब परफॉर्म करने वाले विराट अब अपने रंग में लौटते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई थी.

विराट कोहली ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर हर्षल पटेल को चौका जड़ा और 10 रन का निजी स्कोर बनाया. इसी के साथ विराट कोहली ने 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय होने का गौरव भी हासिल कर लिया. विराट कोहली आईपीएल इतिहास में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अबतक 182 मैचों में 37.72 की औसत और 130.99 के स्ट्राइक रेट से 5545 रन बनाए हैं.

टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले सातवें बल्लेबाज

विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले सातवें बल्लेबाज हैं. विराट कोहली से पहले क्रिस गेल (13296) , कीरोन पोलार्ड (10345), शोएब मलिक (9926), ब्रेंडन मैक्कुलम (9922), डेविड वॉर्नर (9451) और एरोन फिंच (9161) इस लिस्ट में शामिल हैं.

271 पारियों में हासिल किया यह मुकाम

विराट कोहली ने 271 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया है. इस दौरान उनके नाम 5 शतक और 65 अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं, आईपीएल में विराट कोहली ने अबतक 5 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं. आईपीएल में उन्होंने 193 छक्के और 489 चौके जड़े हैं.

ये भी पढ़े: India-China Rift: चीन ने सीमा पर लगाए कंटेनर और स्नो टेंट - रिपोर्ट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED