Logo
June 4 2023 09:55 PM

दिल्ली में आज सुहाना हो सकता है आसमान, गरज के साथ हो सकती है बारिश

Posted at: May 25 , 2021 by Dilersamachar 9863

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी  दिल्ली (Delhi)  में रविवार को न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस (Minimum Temperature 22.4 ° C) दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग (Weather Department) के अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 66 प्रतिशत दर्ज की गई.

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश जारी है. और मौसम भी बदला हुआ है. वहीं, शुक्रवार देर रात्रि को भी दिल्ली-एनसीआर में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. इसके चलते दिल्ली और एनसीआर का मौसम फिर बदल गया था. वहीं, अब मौसम विभाग ने शनिवार को भी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम झज्जर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और उसके आसपास के क्षेत्रों में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई थी. वहीं, हल्की मध्यम बारिश के आसार जताए थे.

ये भी पढ़े: गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज प्रेमी ने कहा- CM नीतीश कुमार को लगेगी मेरी हाय

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED