दिलेर समाचार, देहरादून. ऋषिकेश (Rishikesh) घूमने आए नोएडा के दो पर्यटक रविवार को गंगा नदी में डूब गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह मुनि की रेती क्षेत्र के रामझूला (Ramjhula) में हुई इस घटना के बाद जल पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें उनकी तलाश के लिए बचाव एवं राहत अभियान चला रही हैं. उनका हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम के प्रभारी कवींद्र सजवाण (kavindra sajwan) ने बताया कि नोएडा की एक एंड्राइड एप बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों का एक समूह शनिवार को ऋषिकेश घूमने आया था. रविवार सुबह ये लोग रामझूला में दर्शन महाविद्यालय घाट पर गए थे. इसी दौरान इनमें शामिल कंपनी का सेंटर प्रमुख राहुल सिंह (33) पानी में हाथ धोने के लिए उतरा जहां उसके पैरों के नीचे की रेत अचानक धंस गई. इससे वह अपना संतुलन खो बैठा और गंगा में बहने लगा.
ऐसे में वहां मौजूद कंपनी का प्रबंधक भानुमूर्ति (33) राहुल को बचाने के लिए गंगा में उतरा लेकिन वह भी गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया. कुछ दूर जाने के बाद दोनों गंगा के पानी में गायब हो गए. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया. राफ्ट के साथ टीम कई किलोमीटर दूर तक तलाश करने गई लेकिन अब तक लापता व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
ये भी पढ़े: सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ की ठगी के केस में कसा शिकंजा
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar