Logo
April 19 2024 12:02 PM

आतंकी संगठनों को सहयोग करने वाले आधारभूत ढांचों को नष्ट करना जरूरी : भारत

Posted at: Sep 28 , 2018 by Dilersamachar 9778

दिलेर समाचार,भारत ने कहा है कि आतंकवादी संगठनों को सहयोग करने वाले आधारभूत ढांचों को नष्ट करना जरूरी है क्योंकि इसके जरिए उन्हें हमले करने के लिए धन और प्रौद्योगिकी हासिल करने में मदद मिलती है। ।भारत ने आतंकवादियों और उनके संगठनों को सूचीबद्ध करने के लिए संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद रोधी तंत्र बनाने की अपील की है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73 वें सत्र से इतर बृहस्पतिवार को नौवें इब्सा (भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका) त्रिपक्षीय मंत्रीस्तरीय आयोग ने यह टिप्पणी की। ।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी, सरकार के नियंत्रण से बाहर के तत्व और अवैध वित्तीय प्रवाह ने विकास और समृद्धि के उद्देश्य को कमतर किया है। आतंकी संगठन अवैध स्रोतों से धन प्राप्त कर अत्याधुनिक हथियार, उपकरण और गोलाबारूद हासिल करते हैं। ।

 

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ व्यापक समझौते (सीसीआईटी) पर भारत का प्रस्ताव आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेगा। ।

ये भी पढ़े: कांग्रेस ने भाजपा पर महापौर चुनाव से पहले पार्षदों को अपने पाले में लाने का आरोप लगाया

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED