Logo
April 20 2024 02:26 AM

गुजरात के वडोदरा का जहांगीरपुरा मस्जिद बना कोविड केंद्र

Posted at: Apr 20 , 2021 by Dilersamachar 9575

दिलेर समाचार, अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच वडोदरा के जहांगीरपुरा मस्जिद को कोरोना सेंटर के रूप में विकसित कर दिया गया है. यहां कोरोना मरीजों के लिए 50 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस बारे में मस्जिद के ट्रस्टी ने कहा, 'ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से हमने मस्जिद को कोविड सुविधा केंद्र में बदलने का फैसला लिया. और यह करने के लिए रमजान के पवित्र माह से बेहतर और क्या हो सकता है.'

गौरतलब है कि गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 11,403 मामले सामने आये जो एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,15,972 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी, यह पहली बार है कि राज्य में कोविड-19 के दैनिक मामले 11000 के पार चले गये हैं. रविवार को राज्य में 10340 मामले सामने आये थे.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में आज एक दिन में सर्वाधिक 110 मरीजों की जान गयी और कुल मृतक संख्या 5,494 हो गई. रविवार को 110 मरीजों की मौत हुई थी. अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,207 मामले आये. गुजरात में इस समय 68,754 लोगों का उपचार चल रहा है. राज्य में सोमवार को 4,179 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी और इस तरह अब तक कुल 3,41,724 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र के सबसे बड़े कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में टीका खत्म

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED