दिलेर समाचार, एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक बुरी खबर सामने आ रही है. ‘शिकार’, ‘जीने की राह’ और ‘जय संतोषी मां’ जैसी ब्लॉकबस्टर में नजर आ चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 79 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. बेला ने अपनी एक्टिंग की एक लंबी पारी खेली है. उन्हें मणिपुरी क्लासिकल डांस फॉर्म में महारथ हासिल थी. बेला बोस के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस भी दिग्गज एक्ट्रेस को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
दिग्गज एक्ट्रेस बेला बोस ने 200 से ज्यादा हिंदी और क्षेत्रीय भारतीय फिल्मों में काम किया है. एक दौर में वह अरुणा ईरानी और हेलेन के साथ जानी-मानी डांसर के रूप में ऊभरी थीं. बेला बेहद मल्टी-टैलेंटेड थीं. उन्हें उनकी एक्टिंग से ज्यादा डांस के लिए जाना था. फिल्म की दुनिया में उनकी साल 1950 से लेकर 1980 तक लंबी पारी रही.
बेला बोस का पहला लीडिंग रोल 21 साल की उम्र में 1962 की फिल्म ‘सौतेला भाई’ में था. इसमें इनके अपोजिट गुरु दत्त नजर आए थे. एक्ट्रेस को बड़ा ब्रेक राज कपूर के साथ मिला था. उन्होंने राज कपूर के साथ ‘मैं नशे में हूं’ में डांस नंबर किया था. ये फिल्म 1959 को रिलीज हुई थी.
बेला का जन्म कोलकाता में हुआ था. उनके पिता एक टेक्सटाइल बिजनेसमैन थे. हालांकि, बाद में उनका परिवार को काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल, उनकी फैमिली के सारे पैसे जिस बैंक में थे, वो बैंक डूब गया. इसके चलते परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़े: 'जासूसी केस' में मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुसीबत, गृह मंत्रालय ने मुकदमा चलाने की दी मंजूरी
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar