Logo
April 19 2024 10:02 AM

जयराम सरकार का फैसला, हिमाचल में स्कूल 31 दिसंबर तक बंद

Posted at: Nov 23 , 2020 by Dilersamachar 9732

दिलेर समाचार, शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में सोमवार को जयराम मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक हुई. सूबे में कोरोना (COVID-19) की स्थिति को देखते  हुए कैबिनेट में कुछ अहम फैसले लिए गए. हिमाचल सरकार ने अब स्कूलों को 31 दिसम्बर तक बंद रखने का फैसला लिया है. तो वहीं सूबे के 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगेगा. सरकार के नए आदेश के मुताबिक, मंडी, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. राजनैतिक रैलियां और जनसभाएं पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. तो वहीं सरकारी कार्यालयों में 50-50 का फॉर्मूला के तहत कामकाज होगा.

इधर. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया है. जबकि इस समय राज्य के कुछ जिलों में शीतलहर जारी है. इसके अलावा मौसम केन्द्र जान-माल के लिए नुकसानदेह साबित होने वाले खराब अथवा बेहद खराब मौसम की आशंका के मद्देनजर विभिन्न रंगों से संबंधित चेतावनियां जारी करता है. शिमला मौसम विज्ञान केन्द्र ने इससे पहले रविवार से बुधवार के बीच बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था.

ये भी पढ़े: 'Delhi Crime’ ने जीता International Emmy Award 2020

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED