Logo
April 23 2024 05:35 PM

जामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हुई हैक, सरफिरे ने लिखा 'Happy Birthday Pooja- Your Love’

Posted at: May 22 , 2018 by Dilersamachar 9768

दिलेर समाचार- दिल्ली और देश की मशहूर यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. वेबसाइट के लिंक (jmi.ac in)पर क्लिक करने के बाद सिर्फ 'Happy Birthday Pooja’ लिखा हुआ दिख रहा है. हैकर ने पेज को ब्लैक स्क्रीन में बदल दिया है. वेबसाइट के नीचे T.3am और आखिरी में 'your love' भी लिखा हुआ है.

इस बारे में जामिया प्रशासन का कहना है कि आईटी डिपार्टमेंट इस मामले को देख रहा है. हालांकि पुलिस को जामिया प्रशासन की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. खबर लिखे जाने तक भी जामिया की वेबसाइट को ठीक नहीं किया गया है. 

हाल ही में कुछ हैकरों ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक कर लिया था. वहीं कई मंत्रालयों की वेबसाइट भी हैक हो चुकी हैं.

बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली में स्थित भारत की एक प्रमुख यूनिवर्सिटी है. इसे सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी का स्तर हासिल है.

ये भी पढ़े: कुर्क हुई नीरव मोदी की 171 करोड़ रुपये की संपत्ति

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED