Logo
April 19 2024 02:24 AM

जनता दल यूनाइटेड ने अब तेजस्वी यादव से CBI अधिकारी के तबादले पर पूछा सवाल

Posted at: Aug 24 , 2018 by Dilersamachar 11093

दिलेर समाचार, पटना: बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड की जांच कर रही सीबीआई के एसपी जे पी मिश्रा का पिछले दिनों तबादला कर दिया गया. इस पर पटना हाई कोर्ट ने अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सोमवार तक जवाब देने के लिए कहा है. इस बीच इसी तबादले की सूची में चारा घोटाले की जांच कर रहे एक अधिकारी अजय झा के चेन्नई भेजे जाने पर जनता दल यूनाइटेड ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से पूछा हैं कि अब आप क्यों चुप हैं? 



पार्टी के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि जिस अधिकारी का तबादला आपके पिताजी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर एक बार पूर्व में चेन्नई करवाया जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश से रुका. उसी अधिकारी का तबादला फिर चेन्नई किए जाने पर आप मौन क्यों हैं? जबकि आपने सीबीआई एसपी जे पी मिश्रा का मामला उठाने में काफ़ी सक्रियता दिखायी. नीरज के अनुसार तेजस्वी की चुप्पी बहुत कुछ बोलती है.



रांची में पदस्थापित अजय झा चारा घोटाले की जांच में दो दशक से अधिक से लगे हैं. उनके नेतृत्व में जांच के कारण लालू यादव को सबसे पहले बार दोषी क़रार दिया गया और सज़ा भी मिली. माना जाता है कि पूर्व निदेशक रंजित सिन्हा ने लालू यादव को ख़ुश करने के लिए उनका तबादला चेन्नई कर दिया था. लेकिन इस मामले में याचिकाकर्ता ललन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कि कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक वो रांची में बने रहेंगे.

मगर फ़िलहाल ये मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. जनता दल यूनाइटेड के नेताओं का मानना है कि झा का तबादले से उन्हें इस बात की बू आ रही है कि केंद्र सरकार में कुछ लोग लालू यादव और उनके परिवार को बचाने में लगे हैं.

ये भी पढ़े: SC-ST एक्ट में किसने और क्यों फंसाया राजस्थान के पत्रकार को, नीतीश सरकार ने दिए जांच के आदेश

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED