Logo
April 25 2024 05:35 PM

आज से दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, सीदी सैयद मस्जिद भी जाएंगे .

Posted at: Sep 13 , 2017 by Dilersamachar 9646

दिलेर समाचार, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे आज को दो दिनों के लिए भारत आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास तो करेंगे ही साथ ही दोनों नेता अहमदाबाद की ऐतिहासिक सीदी सैय्यद मस्जिद भी जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी और शिजो आबे के दौरे को लेकर मस्जिद को शानदार तरीके से सजाया गया है। 16वीं शताब्दी में बनी सीदी सैयद मस्जिद जालीदार नक्काशी के लिए मशहूर है। जापान के प्रधाननमंत्री शिंजो आबे आज हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल सीदी सैय्यद मस्जिद पहुंचेंगे जहां उनके साथ खुद प्रधानमंत्री मोदी एक गाइड की भूमिका में होंगे। इस मस्जिद को सीदी सैय्यद की जाली के नाम से जाना जाता है और ये पहला मौका होगाजब पीएम मोदी देश की किसी मस्जिद में जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और शिंजो आबे के दौरे को देखते हुए इस ऐतिहासिक मस्जिद को भी खूब सजाया गया है। मस्जिद की खूबसूरती को निखारने में मस्जिद के अधिकारियों के साथ-साथ अहमदाबाद म्यूनिसिपल कमिश्नर और पुरातात्त्विक सर्वे विभाग ने काफी मेहनत की है।

सीदी सैयद मस्जिद का इतिहास बेहद दिलचस्प है...

-मस्जिद का निर्माण 1572 में सुल्तान शमसुद्दीन मुजफ्फर शाह के शासनकाल में इथियोपिया के हब्शी सीदी सैयद ने करवाया था
-मुजफ्फर शाह गुजरात सल्तनत के आखिरी सुल्तान थे
-वैसे यह मस्जिद पूरी तरह बनकर तैयार 1573 में तैयार हुआजब मुगल बादशाह अकबर ने गुजरात पर कब्जा कर लिया था
-विश्व धरोहरों में शामिल इस मस्जिद की जाली के डिजाइन दुनिया भर में मशहूर हैं
-ये मस्जिद अहमदाबाद की पहचान रही है
-इस मस्जिद में जालीदार नक्काशी का खूब काम हुआ हैइसीलिए इसे सीदी सैयद की जाली भी कहते हैं

शिंजो आबे के साथ प्रधानमंत्री मोदी आज शाम जब सीदी सैय्यद मस्जिद पहुंचेंगेतब सूर्यास्त का वक्त होगा। इस मस्जिद की खास बात है कि शाम के वक्त जब ढलते सूरज की किरणें मस्जिद की जाली से निकलती हैंतो वो नजारा अद्भुत होता है। यही वजह है कि पीएम मोदी और शिंजो आबे के लिए खासतौर पर इस वक्त फोटो सेशन का कार्यक्रम रखा गया है।

ये भी पढ़े: जानें क्यों सता रहा है क्रिकेटर युवराज की पत्नी हेजल को गर्भवती होने का डर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED