Logo
March 29 2024 06:46 PM

टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई जावा की नई धमाकेदार बाईक

Posted at: Nov 1 , 2018 by Dilersamachar 10294

दिलेर समाचार, मोटरसाइकल ब्रांड जावा जल्द ही भारत में दोबारा एंट्री करने वाला है और 15 नवंबर 2018 इस कंपनी के लिए बड़ा दिन साबित होने वाला है. इसी महीने होने वाले आधिकारिक डेब्यू से पहले जावा की अपकमिंग 300cc मोटरसाइकल का टेस्ट मॉडल स्पॉट किया गया है. टेस्टिंग के दौरान देखी गई बाइक को रेट्रो लुक दिया गया है जो पूरी तरह केमुफ्लैग स्टीकर्स से ढंका हुआ था. जहां इस मोटरसाइकल के नाम के साथ कुछ जानकारी उपलब्ध है, वहीं कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसमें लगने वाले इंजन की जानकरी मुहैया कराई है. माना जा रहा है कि जावा 300cc के इंजन को और भी कई मोटरसाइकल में लगा सकती है. पहली झलक देखकर लग रहा है जैसे जावा ने इस मोटरसाइकल को रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला करने के लिए बना रही है.

 जावा ने नई 300cc मोटरसाइकल को वैसा ही रेट्रो लुक दिया है जैसा पहले की जावा क्लासिक बाइक्स में दिया जाता था. मोटरसाइकल का चेन केस, पिछला सस्पेंशन कवर और गोल आकार का हैडलाइट सभी रेट्रो स्टाइल के हैं और इस मॉडर्न बाइक को बेहतर विंटेज लुक देते हैं. फ्यूल टैंक को बड़ा आकार दिया गया है जो बाइक के लंबी दूरी तय करने में सहायक होगा. मोटरसाइकल में सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जैसा कंपनी ने पहले बताया था. जहां इसकी ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, वहीं मोटरसाइकल के साथ संभवतः अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक सस्पेंशन दिया जाएगा. बाइक के अगले व्हील में डिस्क ब्रेक और पिछले में ड्रब ब्रेक दिया गया है.

ये भी पढ़े: राम मंदिर के लिए कोर्ट के पास फुर्सत नहीं और आतंकियों के लिए रात में खुलते हैं दरवाजे : गिरिराज सिंह

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED