Logo
April 25 2024 06:36 AM

Petrol Diesel Prices: लगातार सता रही है पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की चिंता

Posted at: Feb 16 , 2021 by Dilersamachar 9900

दिलेर समाचार, नई दिल्ली पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार आठवे दिन बढ़ गईं। दिल्ली में पेट्रोल, डीजल की कीमत में 30 पैसे से लेकर 35 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 30 पैसे बढ़कर 89.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे बढ़कर 79.70 रुपये प्रति लीटर हो गए। पिछले आठ दिनों में पेट्रोल की कीमत में 2.36 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की दर में 2.91 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

चार महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 95.75 और डीजल के दाम बढ़कर 86.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 90.54 रुपये प्रति लीटर और 83.29 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 84.77 रुपये लीटर हो गया। मध्य प्रदेश के भोपाल में तो XP पेट्रोल का दाम 100.18 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट की दरें सबसे अधिक है। राजस्थान ने पिछले महीने के अंतिम दिनों में पेट्रोल और डीजल पर वैट दो रुपये प्रतिलीटर कम किया था। इस राज्य में पेट्रोल डीजल के दाम 100 रुपये के स्तर जो छू रहे हैं। राज्य में डीजल पर 26 रुपये प्र ति लीटर के राज्य स्तरीय कर के अलवा 1,750 रुपये प्रति किलो लीटर का सड़क उपकर लगता है।

ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में 9 साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न के मामले में सेना के 3 जवान गिरफ्तार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED