Logo
April 20 2024 02:25 AM

JNU से हुई पीएचडी की छात्रा लापता, पिता की शिकायत पर जांच हुआ केस

Posted at: Mar 15 , 2018 by Dilersamachar 9966

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद को लापता हुए अब महीनों हो चुके हैं. पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई. यहां तक की सीबीआई भी खोजबीन ही कर रही है. जेएनयू से अब एक अन्य रिसर्च स्‍कॉलर के लापता होने का मामला सामने आया है. यह एक छात्रा से जुड़ा हुआ मामला है. छात्रा एमफिल लाइफ साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा है. 

पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. मामला दर्ज कर पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार पूजा कसाना जेएनयू की एमफिल लाइफ साइंसेज की छात्रा है. पुलिस ने बताया कि पूजा के पिता के मुताबिक उन्‍होंने 10 मार्च को रात में बात की थी. उस समय पूजा ने बताया था कि वह बाहर खाना खाने जा रही है. इसके बाद पिता ने जब 11 मार्च को फोन किया तो पूजा को फोन नहीं लगा. पिता ने जेएनयू पहुंचकर जब उससे मिलने की कोशिश की तो उसका रूम बंद मिला. 


इस संबंध में जेएनयू प्रशासन भी सही जानकारी नहीं दे सका. इसके बाद पिता ने छात्रा के लापता होने की शिकायत पुलिस में दी. पूजा गाजियाबाद की रहने वाली है.

ये भी पढ़े: RBI के गवर्नर उर्जित पटेल बोले, मैं पत्थर खाने और नीलकंठ की तरह जहर पीने को तैयार हूं..

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED