दिलेर समाचार, नई दिल्ली। सीबीआई जज जस्टिस बीएच लोया की मौत के बाद हुए विवाद के बीच नागपुर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उनकी मौत हार्टअटैक के कारण ही हुई थी। एक प्रैसवार्ता में नागपुर पुलिस के संयुक्त आयुक्त शिवाजी बोडके ने बताया कि इस मामले की जांच की कोई जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा फारेंसिक जांच में भी हार्टअटैक से मौत की पुष्टि हुई है।हालांकि इससे पहले लोया के बेटे ने भी किसी भी तरह की जांच कराने से इन्कार किया था। गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस की सुनवाई सीबीआइ जज जस्टिस बीएच लोया कर रहे थे। इस मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आरोपी थे, लेकिन अदालत की ओर से उन्हें बरी किया जा चुका है। लोया 30 नवंबर 2014 को नागपुर में एक शादी में शरीक होने गए थे, तभी उनके सीने में तेज दर्द हुआ था।
उन्हें तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार को आदेश दिया कि जस्टिस लोया की मौत से जुड़े सारे दस्तावेज वह अदालत को उपलब्ध कराए। उनकी मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया गया।
ये भी पढ़े: ग्राहकों के सुंदर घर का सपना साकार करेगा बिर्ला व्हाईट
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar