Logo
December 12 2024 10:17 PM

कंगना रनौत ने निशांत पिट्टी संग डेटिंग रुमर्स पर तोड़ी चुप्पी

Posted at: Jan 25 , 2024 by Dilersamachar 9508

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले मुंबई के एक सैलून में मिस्ट्री मैन और फिर 22 जनवरी को EaseMyTrip के संस्थापक निशांत पिट्टी के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हुई तो खबरें आग की तरह फैलने लगी कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है. खबरें आई कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन खबरों पर अब एक्ट्रेस ने खुद चुप्पी तोड़ी और बताया कि ये सब अफवाहें हैं. उन्होंने सोशल मीडिया ऐसा न करने की अपील की.

एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. यह फिल्म इस साल 14 जून को रिलीज हो रही है. इसी बीच कंगना अपनी फिल्म के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में आ गई हैं. इजमायट्रिप के संस्थापक निशांत पिट्टी के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हुईं तो चर्चा होने लगी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. अब इस तस्वीर का सच एक्ट्रेस ने बताया है.

इजमायट्रिप के संस्थापक निशांत पिट्टी के साथ डेटिंग की अफवाहों पर विराम लगाते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि वह ‘शादीशुदा’ हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूं. कंगना की अयोध्या में इजमायट्रिप के संस्थापक के साथ तस्वीर खींची गई, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया. दोनों ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एक साथ पोज दिया.

‘धाकड़’ फेम एक्ट्रेस ने अब एक पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है और मीडिया से निवेदन किया है. उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट पर कहा, ‘वह उन्हें ‘हर दिन एक नए आदमी से जोड़कर’ उन्हें ‘शर्मिंदा’ न करें. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘मीडिया से मेरा विनम्र अनुरोध है, कृपया गलत सूचना न फैलाएं, निशांत पिट्टी शादीशुदा हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूं. सही समय का इंतजार करें. कृपया हमें शर्मिंदा न करें, एक युवा महिला को हर दिन एक नए आदमी से जोड़ना सिर्फ इसलिए अच्छा नहीं है, क्योंकि उन्होंने एक साथ तस्वीरें क्लिक की थी. कृपया ऐसा न करें.’

ये भी पढ़े: संसद कांड: 26 जनवरी को जैकेट-जूतों की होगी जांच

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED