दिलेर समाचार, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक के पांचवें दिन रैम्प पर अपने जलवे बिखेरती नजर आईं. डिजाइनर श्यामल और भूमिका की शो-स्टॉपर बनीं 30 वर्षीय कंगना ने मीडिया से अपनी शादी से जुड़ी बात की है. वेडिंग से जुड़े सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अगली फरवरी तक की मुझे समय सीमा दें."
कंगना ने यहां कहा कि वह फिल्मोद्योग में खुद को 'बिल्कुल पेशेवर' कलाकार मानती हैं और निर्देशक करण जौहर से उनका टकराव बिल्कुल काल्पनिक है. करण जौहर के साथ टीवी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में नजर आ रही कंगना ने पिछले साल फिल्मकार पर 'भाई-भतीजावाद का आरोप' लगाया था. लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह उनके साथ काम नहीं करेंगी.
ये भी पढ़े: एनआरआई से शादी करने वाली महिलाएं परेशान, हर आठ घंटों में करती हैं घर फोन
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar