दिलेर समाचार, दिल्ली. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (kangna ranaut) को गृह मंत्रालय की तरफ से वाई श्रेणी (y category) की सुरक्षा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से कंगना को धमकी मिल रही है, लिहाजा गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. बता दें कि पिछले करीब एक हफ्ते से कंगना और शिवसेना के सांसद संजय राउत के बीच जुबानी जंग छिड़ी है. उन्हें संजय राउत की तरफ से मुंबई न आने की धमकी दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार की अनुशंसा पर केन्द्र सरकार ने थ्रेट परसेप्शन के आधार पर ये फैसला लिया है. वाई श्रेणी सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. जिसमें दो कमांडो तैनात होता है. ये सुरक्षाकर्मी चौबीस घंटे साथ रहते हैं. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा का ये जिम्मा सीआरपीएफ संभाल सकती है.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar