दिलेर समाचार, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. गणतंत्र दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म के जरिए कंगना इन दिनों सुर्खियों में हैं. फिल्म में लोगों को कंगना की एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है और यही वजह है कि फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अब फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है.
ये भी पढ़े: PHOTOS : रेड गाउन में Hot अवतार में दिखीं मौनी रॉय, देखें टिवी की नागिन का खूबसूरत अंदाज
रानी लक्ष्मीबाई की कहानी अब तक जहां छोटे पर्दे पर ही मशहूर थी, उसे कंगना ने बड़े पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से उतारा है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार ने कंगना की 'मणिकर्णिका' ने जहां पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 18.10 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं तीसरे दिन इसकी कमाई का आंकड़ा 15.70 करोड़ रुपये रहा. इस हिसाब से 'मणिकर्णिका' तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 42.55 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की है.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar