Logo
April 25 2024 09:39 AM

कानपुर मुठभेड़: जांच के दायरे में आए 115 पुलिसकर्मी, 3 हुए निलंबित

Posted at: Jul 6 , 2020 by Dilersamachar 9869

दिलेर समाचार, कानपुर: कानपुर मुठभेड़ कांड में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक्शन की शुरुआत कर दी है. चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी के बाद अब चौबेपुर थाने के दो सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. सभी विकास के संपर्क में थे, कॉल डिटेल से खुलासा हुआ. सरकार ने सब इंस्पेक्टर कुंवर पाल, सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार शर्मा और आरक्षी राजीव को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है.

115 पुलिस वाले जांच के दायरे में

कानपुर मुठभेड़ मामले में 115 पुलिस वाले जांच के दायरे में हैं. सूत्रों के मुताबिक, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ हत्या (302) का मामला दर्ज किया जाएगा, कानपुर पुलिस तकरीबन 115 पुलिस वालों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण कर रही है, जो गैंगस्टर के पे रोल पर हो सकते हैं.

क्षेत्र में और आसपास रहने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या और उनके विवरणों की जांच करके पता लगाया जा रहा है कि किसने विकास को फोन किया और पुलिस मूवमेंट के बारे में उसे जानकारी दी. विशेषज्ञों की एक टीम को  कई पुलिसकर्मीयों का नंबर सौंप दिया गया है. पिछले 15 दिनों से दुबे और उनके गुर्गों द्वारा इस्तेमाल किए गए नंबरों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े: SBI में है आपका खाता तो आपके लिए बेहद जरूरी है ये खबर, ATM के नियम में हुआ बड़ा बदलाव

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED