Logo
September 23 2023 11:05 AM

हंसल मेहता की क्राइम थ्रिलर की तैयारी में जुटीं करीना कपूर

Posted at: Sep 27 , 2022 by Dilersamachar 9190

दिलेर समाचार, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan ) हाल ही में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) देखी गई हैं. यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई लेकिन बेबो ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जरूर जीतने में कामयाब रहीं. अब करीना ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद अपनी अगली फिल्म की शूरू करने वाली हैं. बता दें कि करीना अपनी अगली फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि वो इसमें ना केवल एक्टिंग करेंगी बल्कि इसे प्रोड्यूस भी करेंगी. यह फिल्म वह डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta ) के निर्देशन में कर रही हैं.

बता दें कि हंसल मेहता की आने वाली यह फिल्म क्राइम थ्रिलर पर आधारित है. हालांकि इसका अभी टाइल फाइनल नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस अनटाइटल्ड फिल्म में करीना एक डिटेक्टिव धोखेबाज पुलिस अफसर की भूमिका में दिखने वाली हैं. इसके साथ ही उनका किरदार काफी ग्लैमरस और बोल्ड भी है. इस अनटाइटल्ड फिल्म में केवल बेबो ही लीड रोल में देखी जाएंगी. फिल्म में कोई मेल लीड नहीं होगा.

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में सागर जिले के राहतगढ़ में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, हुई एक बच्चे की मौत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED