दिलेर समाचार, नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान 2 साल के इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस 1 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. शशांक घोष निर्देशित इस फिल्म को रिलीज होने में हफ्तेभर का समय बाकी है और फिल्म की टीम इसका जोर-शोर से प्रमोशन करने में जुटी हुई है. प्रमोशन के दौरान बुधवार को करीना कपूर की मुलाकात उनकी एक नन्हीं फैन से हुई, जो करीना से मिलते ही इमोशनल हो गई. इसका वीडियो सोनम कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में जारी किया.
करीना कपूर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में उनकी को-एक्ट्रेस सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया के साथ एक रेडियो शो में शामिल हुईं. यहां उनकी मुलाकात एक नन्हीं फैन से हुई. अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को सामने पाकर उनके आंखों से आंसू छलक पड़े. फिर करीना ने उन्हें गले लगाया. वीडियो में वह करीना के लिए एक गिफ्ट भी लेकर आती हैं, जो करीना को बेहद पसंद आता है और एक्ट्रेस कहती हैं कि यह गिफ्ट वह अपनी कार में लगाएंगी. इस इमोशनल मोमेंट को सोनम कपूर ने इंस्टा स्टोरी के जरिए साझा किया.
इसी प्रमोशन इवेंट में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने जमकर डांस मस्ती की. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के गाने 'भांगड़ा ता सजदा' के अलावा अन्य गानों पर डांस किया.
ये भी पढ़े: 'कौन बनेगा करोड़पति 10' का हुआ आगाज, बनना है करोड़पति तो करने होंगे ये काम
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar