Logo
March 29 2024 07:14 PM

कर्नाटक चुनाव : 'त्रिशंकु विधानसभा' की संभावना से पीएम मोदी का इनकार

Posted at: Apr 26 , 2018 by Dilersamachar 9747

दिलेर समाचार, नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की किसी भी संभावना से इनकार किया. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि त्रिशंकु विधानसभा के बारे में 'माहौल को बनाया जाना' सिर्फ कांग्रेस के शुभचिंतकों का प्रचार है, जो आगामी विधानसभा चुनावों में बदलाव चाहने वाले लोगों को भ्रमित करने के लिए है.

 

कर्नाटक विधानसभा के 12 मई को होने वाले चुनावी मुकाबले में उतरने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों से 'नरेंद्र मोदी एप' के जरिए बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए एक पूर्ण बहुमत की सरकार जरूरी है. उन्होंने कहा, 'कर्नाटक के लोगों ने राज्य में बदलाव का निर्णय लिया है, लेकिन कांग्रेस के शुभचिंतकों द्वारा एक झूठ फैलाया जा रहा है. वे कांग्रेस के जरिए अपनी इच्छा पूरी करना चाहते हैं. इसलिए कह रहे हैं कि इस बार राज्य में त्रिशंकु विधानसभा होगी.'

उन्होंने कहा, 'इस तरह का झूठ 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी फैलाया गया था. नतीजों के आने तक उन्होंने ऐसा किया. यह कुछ नहीं बल्कि बदलाव चाहने वाले लोगों को भरमानो की साजिश है.' उन्होंने कहा, 'केंद्र में 30 सालों के बाद हमें पूर्ण बहुमत की सरकार मिली और हमें फैसले लेने में नीतिगत अक्षमता से मुक्ति मिली और वैश्विक स्तर पर देश को सम्मान बढ़ा.'

ये भी पढ़े: Mahadevi Varma: 8वीं क्लास में यूपी में किया था टॉप

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED