Logo
April 20 2024 03:59 AM

Karnataka Political Crisis Live Update: स्पीकर ने बागी विधायकों को जारी किया नोटिस- मिली है ये चेतावनी

Posted at: Jul 22 , 2019 by Dilersamachar 9501

दिलेर समाचार, कर्नाटक में सियासी घमासान अभी जारी है. इसी बीच कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के.आर. रमेश कुमार ने बागी विधायकों को 23 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे अपने कार्यालय में समन किया है. गठबंधन नेताओं की ओर से बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए दी गई अर्ज़ी पर यह नोटिस जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई करने की मांग ठुकरा दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा आज अर्जी पर सुनवाई असंभव. कल सुनवाई होगी या नहीं देखेगे. बता देंबागी विधायकों की ओर से मुकुल रोहतगी ने चीफ जस्टिस से मामले पर आज ही सुनवाई का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि जानबूझकर देरी की जा रही है. इसलिए तुरंत फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश जारी किए जाने चाहिएं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने भरोसा जताया है कि यह (सोमवार) कुमारस्वामी सरकार का आखिरी दिन होगा. दरअसलगठबंधन के विधायकों के इस्तीफों के बाद एच डी कुमारस्वामी नीत सरकार ने 19 जुलाई को बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल द्वारा दी गई दो समय-सीमाओं का पालन नहीं किया था.

ये भी पढ़े: SBI Clerk Prelims Result: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चैक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED