Logo
April 23 2024 11:42 AM

एडवाइजरी बॉडी से दिया केजरीवाल के सहयोगी आशीष खेतान ने इस्तीफा

Posted at: Apr 18 , 2018 by Dilersamachar 9884

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी के नेता और ‘दिल्ली डॉयलॉग कमीशन ’(डीडीसी) के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि है कि अब वह वकालत करना चाहते हैं.

पत्रकार से नेता बने खेतान को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विश्वास पात्र माना जाता है. उन्हें तीन साल पहले आप सरकार की सलाहाकर इकाई डीडीसी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। केजरीवाल डीडीसी के अध्यक्ष हैं.

खेतान ने ट्विटर पर लिखा , ‘मैंने डीडीसी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया , जो 16 अप्रैल से प्रभावी है. पिछले तीन वर्षों में मुझे सार्वजनिक नीति को आकार देने एवं शासन में सुधार तथा परिवर्तन लाने के लिए कई अनोखे अवसर मिलें।मुझे यह अवसर देने के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुक्रगुजार हूं.’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा , ‘मैं कानूनी पेशे से जुड़ रहा हूं और दिल्ली बार में पंजीकरण करा रहा हूं जिसकी वजह से डीडीसी से इस्तीफा देना आवश्यक है. बार काउंसिल के नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति वकालत करते समय निजी या सरकारी नौकरी नहीं कर सकता.’

ये भी पढ़े: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 और निफ्टी में 40 अंकों की तेजी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED