दिलेर समाचार,तिरुवनंतपुरम. केरल स्थित कोझिकोड (Kozhikode, Kerala) में हादसे का शिकार हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ( Air India Express flight) में सवार दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह जानकारी सूत्रों ने दी है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सूत्रों ने एक न्यूज चैनल को बताया कि दुबई से लौटे विमान में दो यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील ने बताया कि दो कोविड पॉजिटिव में से एक की मौत हो गई है, जिसकी पहचान 45 वर्षीय सुधीर के तौर पर हुई है. मंत्री ने बताया कि उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जो पॉजिटिव पाया गया.
मल्लपुरम के जिलाधिकारी के. गोपालकृष्णन ने बताया कि सभी यात्रियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी कोविड जांच भी हुई है. इसके साथ ही शवों की अटॉप्सी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत होगी.
ये भी पढ़े: जल्द होगा BIGG BOSS 14 का आगाज, अपने फार्महाउस से शूट कर सकते हैं सलमान खान!