दिलेर समाचार, नई दिल्ली। रेलवे ने खड़गपुर में एशिया का सबसे बड़ा सॉलिड स्टेट इंटरलॉकिंग (एसएसआइ) सिस्टम लगाया है। इस तकनीक के जरिये स्टेशन मास्टर मिनटों में ट्रेनों के 800 अलग-अलग रूट सेट करने में सक्षम होंगे। यह पुराने रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) से विपरीत है।
आरआरआइ में ऑपरेटर सिर्फ 423 रूट ही सेट कर सकता था। इंटरलॉकिंग एक रेलवे सिग्नल यंत्र होता है, जो जंक्शनों या क्रासिंग जैसी जगहों पर पटरियों की व्यवस्था के जरिये गाड़ियों को टकराने से रोकता है। रेल मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि एसएसआइ तकनीक लगाने में 39 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
खड़गपुर जंक्शन पर यह प्रणाली चालू होने से दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) की ट्रेनों की आवाजाही सुगम होगी और वे समय पर भी चलेंगी। रेलवे की ओर से बयान के अनुसार, इस आधुनिक तकनीक से यह भी सुनिश्चित होगा कि कोई भी क्रास-मूवमेंट न हो। इससे दुर्घटना की आशंका कम होगी।
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar