Logo
September 23 2023 10:46 AM

अमेरिका में किडनैप हुए भारतीय परिवार की हत्या

Posted at: Oct 6 , 2022 by Dilersamachar 9269

दिलेर समाचार, कैलिफोर्निया. अमेरिका के कैलिफोर्निया से भारतीय मूल के चार लोगों के अपहरण की खबर के बाद पुलिस ने सभी के शव को एक ग्रामीण इलाके से बरामद किया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने मामले पर दिए एक अपडेट में कहा कि कैलिफोर्निया में 8 महीने की बच्ची सहित परिवार के चार सदस्य सोमवार को मेरेड शहर में अपहरण के बाद एक ग्रामीण इलाके में मृत पाए गए हैं.

मर्सिड काउंटी शेरिफ वर्न वार्नके ने बुधवार देर रात एक वीडियो बयान में कहा, ‘आज रात हमारे सबसे बुरे डर की पुष्टि हो गई है. हमने अपहृत चार लोगों को ढूंढ़ लिया है और वे वास्तव में मर चुके हैं.’ मृतकों में 8 महीने की बच्ची आरोही, मां 27 वर्षीय जसलीन कौर, पिता 36 वर्षीय जसदीप सिंह और बच्चे के चाचा 39 वर्षीय अमनदीप सिंह शामिल हैं, जिनका कुछ दिन पहले अपहरण कर लिया गया था.

ये भी पढ़े: इस महीने अपनी पहली कमर्शियल लॉन्चिंग करेगा ISRO

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED