Logo
April 24 2024 08:43 AM

किम जोंग ने की China के साथ मजबूत संबंधों की वकालत

Posted at: Apr 18 , 2018 by Dilersamachar 9821

दिलेर समाचार, प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया है। उत्तर कोरियाई न्यूज एजेंसी केसीएनए के अनुसार सोमवार को किम ने पत्नी री सोल-जू के साथ चीनी कलाकारों की प्रस्तुति "रेड वूमेन कंपनी" देखी। कलाकारों के शानदार अभिनय के बाद किम और री उनसे मिले।

किम ने उनसे कहा, "इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दोनों देशों के संबंधों को आगे ले जाने और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।" कलाकारों का यह दल बीते रविवार को सांग ताओ के नेतृत्व में वसंत महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए यहां आया है। सांग चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश मामलों के प्रमुख हैं।

पिछले दिनों दोनों देशों के संबंधों में उस समय कटुता आ गई थी, जब चीन ने उत्तर कोरिया पर लगाए गए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का समर्थन किया था। लेकिन मार्च में किम की चीन यात्रा ने दोनों देशों के संबंधों को फिर पटरी पर ला दिया। 2011 में उत्तर कोरिया की सत्ता संभालने के बाद किम का यह पहली विदेश यात्रा थी। यह यात्रा इसलिए भी अहम थी क्योंकि अगले कुछ हफ्तों में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ उत्तर कोरिया की ऐतिहासिक बैठकें होनी हैं।

ये भी पढ़े: रजत पदक के साथ भारत का नाम रौशन करने वाली दीपिका-जोशना का स्वदेश वापसी पर जोरदार स्वागत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED