Logo
March 29 2024 08:28 PM

जानिए 2017 में सोने और चांदी ने दिया कितना रिटर्न

Posted at: Dec 31 , 2017 by Dilersamachar 9709

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। साल 2017 में जहां एक ओर इक्विटी बाजार ने निवेशकों को मालामाल किया, वहीं सोने-चांदी का रिटर्न उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। इस साल सोने में कुल 7.42 फीसद की बढ़त दर्ज की गई। चांदी में मात्र 1.47 फीसद का ही रिटर्न मिला। हालांकि दोनों कीमती धातुओं ने साल के आखिरी कारोबारी सत्र में जरूर तेजी का रुख किया। इस साल शेयर बाजार में निवेशकों को 28 फीसद का रिटर्न मिला है।

शनिवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपए की बढ़त लेकर 30 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह पिछले एक महीने में सोने का उच्च स्तर है। इस बढ़त के साथ 2017 में सोना कुल 2100 रुपए की छलांग लगाने में सफल रहा।

चांदी आखिरी सत्र में 280 रुपए के फायदे में 39 हजार 980 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। सालभर में इसमें केवल 580 रुपए यानी 1.47 फीसद की तेजी आई। यह साल सोने के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस पीली धातु ने दो जनवरी को 28 हजार 300 रुपए का न्यूनतम स्तर छुआ था। जबकि आठ सितंबर को 31 हजार 350 रुपए प्रति 10 ग्राम इसका सर्वोच्च स्तर रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रिटर्न ज्यादा रहा। न्यूयॉर्क में साल सोना 1302.50 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर बंद हुआ। पिछले साल के बंद भाव 1150.90 डॉलर प्रति औंस की तुलना में यह 13.17 फीसद ज्यादा रहा। चांदी भी 6.48 फीसद की बढ़त लेकर 16.91 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। पिछले साल चांदी का बंद भाव 15.88 डॉलर प्रति औंस रहा था। वहीं राजधानी दिल्ली में सोना आभूषण के भाव शनिवार को 175 रुपए बढ़कर 30 हजार 250 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे।

सोने में मासिक आधार पर मिलने वाला रिटर्न - 

इस आंकड़े को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जनवरी और अगस्त (2017) को छोड़कर सोने ने निवेशकों को किसी भी महीने में बेहतर रिटर्न नहीं दिया है। सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर इन चारों महीनों में सोने ने नकारात्मक रिटर्न ही दिया है।

चांदी में मासिक आधार पर मिलने वाला रिटर्न - 

वहीं चांदी का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा हैै। जनवरी, फरवरी और जुलाई महीने को छोड़कर चांदी ने भी साल 2017 में खराब प्रदर्शन ही किया है। या यूं कहें कि इसमें निवेश करने वाले लोगों को निराश होना पड़ा है।

ये भी पढ़े: गर्लफ्रेंड को पीठ पर बैठाकर मिलिंद सोमन ने किए पुश अप्स

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED