Logo
April 19 2024 07:24 AM

जानें दिल्ली में कब खुल सकते हैं स्कूल? CM अरविंद केजरीवाल ने दिया ये जवाब

Posted at: Jul 15 , 2021 by Dilersamachar 12034

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को दिल्ली में न्यूमोकोकल टीकाकरण की शुरुआत की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे. टीकाकरण की जानकारी देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमने पश्चिम विहार पॉलीक्लिनिक में न्यूमोकोकल वैक्सीन Pneumococcal Vaccination in Delhi) में एक नए प्रकार का टीका शुरू किया हैं. अब तक बच्चों को 12 तरह की बीमारियों के टीके दिए जाते थे. आज से न्यूमोकोकल के टीके लग रहे हैं. 5 साल से कम उम्र के बच्चे निमोनिया के कारण मर जाते थे. लेकिन इस तरह का नया टीका इन बच्चों की जान बचाने मेंं कारगर साबित होगा.'

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,'यह वैक्सीन निमोनिया, मेनिनजा इटिस और सेप्सिस से रक्षा करेगी.

आज हमने पहला टीका दिया है. दिल्ली में 600 केंद्र हैं जहां बच्चों को टीका दिया जाता है, इसलिए कल से इन 600 केंद्रों में टीका उपलब्ध होगा. यह इंजेक्शन महंगा है और यह 1500-6000 रुपये के बीच है.

एक बच्चे को तीन इंजेक्शन दिए जाते हैं. दिल्ली सरकार यह इंजेक्शन मुफ्त में देगी क्योंकि आम आदमी के लिए इसे वहन करना संभव नहीं है. दिल्ली सरकार स्वास्थ्य क्षेत्रों में नए कदम उठा रही है और यह उनमें से एक है. टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने तक हम स्कूल नहीं खोलने जा रहे हैं.'

 

सरकार का बड़ा फैसला

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,'बहुत सारे स्कूल बच्चों को टीसी नहीं दे रहे. वह कह रहे हैं कि पिछले 1 साल की फीस जमा करोगे तब टीसी देंगे. उसकी वजह से दिल्ली के बहुत सारे ऐसे पेरेंट्स है जो चाह कर भी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर गवर्नमेंट स्कूल में नहीं ला पा रहे. मुझे ऐसे बहुत सारे पेरेंट्स ने शिकायत की थी. हम उस और भी काम कर रहे हैं. हम कोर्ट में भी अपना पक्ष रख रहे हैं.· लेकिन ऐसे पेरेंट्स को सुविधा देने के लिए हमने यह तय किया है कि अगर कोई दिल्ली का बच्चा प्राइवेट स्कूल से निकलकर सरकारी स्कूल में दाखिला लेना चाहता है तो उसको किसी टीसी की वजह से एडमिशन मना नहीं किया जाएगा. अगर उसका स्कूल टीसी नहीं दे रहा है तो बच्चा स्कूल के अपने बाकी डाक्यूमेंट्स लेकर आए हम उसे सरकारी स्कूल में एडमिशन देंगे.'

 सीएम केजरीवाल ने कहा,'टीसी स्कूल से लाने का काम है शिक्षा विभाग करेगा, सरकार करेगी कि स्कूल से टीसी कैसे लाना है. अगर आपका बच्चा दिल्ली के किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है और वह प्राइवेट स्कूल वाला आपको टीसी नहीं दे रहा है, आप सरकारी स्कूल में लाना चाहते हैं तो आप ले आइए, आपको एडमिशन भी देंगे और आपको टीसी की वजह से मना नहीं किया जाएगा. टीसी सरकार लेकर आएगी.

अभी तक दिल्ली के नर्सरी केजी और क्लास वन के लिए हमें 28000 आवेदन मिल चुके हैं और 91000 छठी से 12वीं क्लास के लिए एडमिशन आ चुके हैं. हमें उम्मीद है कि जब टीसी की बाध्यता खत्म होगी तो बड़ी संख्या में अभिभावक बच्चों को सरकारी स्कूल में लाना चाहेंगे.

 

ये भी पढ़े: आ गया नया स्मार्ट सिलेंडर, अब मिनटों में पता चल जाएगा कितनी बची है गैस, इन शहरों में है उपलब्ध

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED