Logo
March 29 2024 12:30 AM

कोहिनूर सीटीएनएल लोन मामला: ईडी ने राज ठाकरे को भेजा नोटिस

Posted at: Aug 19 , 2019 by Dilersamachar 9776

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोहिनूर सीटीएनएल लोन मामले से जुड़ी पूछताछ में हिस्सा लेने के लिए नोटिस भेजा है. ईडी ने राज ठाकरे को 22 अगस्त को पेश होने को कहा है. वहीं, ईडी ने इस मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्मेष जोशी की कंपनी कोहिनूर सीटीएनएल पर आरोप है कि उसने अपने माध्यम से कोहिनूर मिल की जमीन खरीदी गई थी. इस पर कोहिनूर स्क्वायर नाम की बहुमंजिला इमारत बनाई गई.

बता दें कि इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनैंसियल सर्विसेज (IL&FS) के जरिए निवेश किया गया था. ईडी IL&FS द्वारा कोहिनूर सीटीएनएल कंपनी को दिए कर्ज और इन्वेस्टमेंट की भी जांच कर रही है. इस मामले को लेकर ईडी ने अभी तक कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इससे पहले मामले में ईडी कई लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.

ये भी पढ़े: शिवराज सिंह चौहान के लिए 'रणछोड़ दास गांधी' बनें राहुल, तो पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर कही ये बात

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED