Logo
April 25 2024 02:27 PM

कुंभः बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल, जिस कैंप में सो रहे थे उसमें अचानक लगी आग

Posted at: Feb 14 , 2019 by Dilersamachar 13023

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में मंगलवार देर रात एक कैंप में भीषण आग लगने से बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन बाल-बाल बच गए. बताते हैं कि जिस वक्त कैंप में आग लगी, उस समय लालजी टंडन गहरी नींद में सो रहे थे. हादसे में उनका मोबाइल, चश्मा, घड़ी और दूसरे सामान जल गए.आग लगने के बाद टंडन को बचाकर कुंभ मेले से सर्किट हाउस शिफ्ट किया गया. कुंभ मेले में आग लगने की यह पांचवीं घटना है.आग बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे में टेंट व अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया है. त्रिवेणी संकुल में आग रात करीब ढाई बजे आग लगने से टेंट सिटी में अफरा-तफरी का माहौल मच गया.सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि जिस टेंट में लालजी टंडन थे उसके बगल वाले कैंट में आग लगी थी और देखते-देखते आग लाल जी टंडन के कैंप तक पहुंच गई. मौके पर पहुंची दमकल कर्मी ने आग पर काबू पा लिया. आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इसकी जांच की जा रही है.

प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले (Kumbh Mela) में 5 फरवरी को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुंभ मेला के सेक्टर 13 स्थित गोरखनाथ अखाड़े के दो टेंट में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस दौरान टेंट में रखी कुर्सी, मेज आदि खाक हो चुका थीं. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कहा कि लगातार ब्लोवर चलने के कारण आग लगी है, जिससे मौके पर मौजूद सोफा कुर्सी जलकर खाक हो गए हैं. इसके कारण 2 टेंट भी जल गए हैं. आग पर तुरंत काबू कर लिया गया. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ये भी पढ़े: बेटी को एग्जाम दिलाने ले जा रहे RJD नेता को गोलियों से भूना

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED