दिलेर समाचार, एटलेटिको मैड्रिड की ओर से पदार्पण मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले लुईस सुआरेज अपना जादुई प्रदर्शन जारी रखने में नाकाम रहे। उनकी टीम को ला लिगा में विल्लारियल से गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा। लगातार दूसरे मैच में एटलेटिको को अंक बांटने पड़े। उसने सत्र की शुरुआत ग्रेनाडा पर 6-1 की शानदार जीत से की थी।
एटलेटिको के तीन मैचों में अब पांच अंक हैं और वह 11वें स्थान पर है। रियल सोसिदाद ने गेटाफे को 3-0 से और रियल बेटिस ने वेलेंसिया को 2-0 से हराया। बेटिस जीत से पांच मैचों में नौ अंकों के साथ शीर्ष पर पहुुंच गया है।
ये भी पढ़े: शरीर के इन हिस्सों से बालो का हटाना हो सकता है घातक
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar