दिलेर समाचार, फिलिप कोटिन्हो (10वें मिनट) के गोल के दम पर बार्सिलोना ने ला लिगा में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सेविला को एक-एक की बराबरी पर रोक दिया। सेविला के लिए डि जोंग ने खेल शुरू होने के आठवें मिनट में ही गोल कर बढ़त दिला दी थी। हालांकि यह बढ़त दो मिनट तक ही कायम रही। कोटिन्हो ने बार्सिलोना को जल्द ही बराबरी दिला दी। बार्सिलोना ने कैंप नाऊ में 33 मैचों में से सिर्फ एक हारा है। बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी कोई करिश्मा नहीं दिखा सके। पिछले दो मैचों में गोल दागने वाले युवा अंसु फाती भी गोल नहीं कर सके। बार्सिलोना और सेविला दोनों के तीन मैचों से दो जीत और एक ड्रॉ से एक समान सात-सात अंक हैं। गोल अंतर के कारण बार्सिलोना पांचवें और सेविला छठे स्थान पर है।
अजेय रियल मैड्रिड पहुंचा शीर्ष पर
चैंपियन रियल मैड्रिड ने लेवांटे को 2-0 से हराकर दस अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है। जिनेदिन जिदान की टीम की यह इस सत्र की चार मैचों में तीसरी जीत है। एक ड्रॉ रहा है। टीम पिछले 15 मैचों से अजेय है। टीम के लिए विनिसियस जूनियर (16वें मिनट) और करीम बेंजेमा (90+5 मिनट) ने एक-एक गोल किया। ब्राजील के विनिसियस ने पहली बार ला लिगा में लगातार दो मैचों में गोल दागा।
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar