दिलेर समाचार, नई दिल्ली। बहुचर्चित भूमाफिया मोती गोयल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड पर मुठभेड़ के बाद मोती गोयल हत्याकांड के मास्टरमाइंड हरेंद्र प्रधान को पकड़ लिया गया. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद मास्टरमाइंड हरेंद्र प्रधान को पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और हवलदार घायल हुए हैं. इन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि ग़ाज़ियाबाद के बड़े भूमाफिया मोती गोयल की 16 अप्रैल को नोएडा में हत्या हुई थी. गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला हरेंद्र प्रधान इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. हरेंद्र का मोती गोयल से एक प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था. इसके बाद उसने हत्या की साजिश रची थी. उसने हत्या के लिए 2 सुपारी किलर हायर किये थे. दोनों सुपारी किलर को नोएडा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. हरेंद्र के पास से एक पिस्टल और एक कार्बाइन भी बरामद किया गया है. हरेंद्र प्रधान पर मर्डर, डकैती, लूट के मामले चल रहे थे.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar