Logo
March 29 2024 09:12 PM

कवि कुमार आजाद उर्फ डॉ. हंसराज हाथी की अंतिम यात्रा

Posted at: Jul 10 , 2018 by Dilersamachar 10083

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के डॉक्टर हंसराज हाथी बने कवि कुमार आजाद (Kavi Kumar Azad) का अंतिम संस्कार (Funeral) आज दोपहर 11:30 बजे मीरा रोड के श्मशान घाट में किया जाएगा. कवि कुमार आनंद का निधन सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के इस प्यारे से कैरेक्टर को घर पर दिल का दौरा पड़ा था, और जब उन्हें मीरा रोड स्थित वॉकहार्ट अस्पताल ले जाया गया तो उनका निधन हो चुका था.  कवि कुमार आनंद का विवाह नहीं हुआ था, और वे अपनी मम्मी, पापा, बहन और भाई के साथ रहते थे. 45 वर्षीय कवि कुमार का जन्म 1973 में बिहार में हुआ था.

कवि कुमार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा बनने से पहले 'मेला' और 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे. कवि कुमार को कविताएं लिखने का भी बेहद शौक था, इसका इशारा उनके नाम से भी मिल जाता है. कवि कुमार आनंद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ इस कॉमेडी सीरियल के शुरू होने के एक साल बाद जुड़े थे. वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ पिछले 9 साल से जुड़े थे. 

डॉ. हंसराज हाथ उर्फ कवि कुमार आजाद के निधन के बारे में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित कुमार मोदी ने बताया था, "कवि कुमार आजाद कमाल के एक्टर थे और बहुत ही सकारात्मक इंसान थे. उन्हें शो से बहुत ज्यादा प्यार था और अगर वे बीमार भी होते तो भी शूटिंग पर आते. आज सुबह उनका कॉल आया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और वे शूट पर नहीं आ सकेंगे. थोड़ा देर बाद ये बुरी खबर आ गई. हम लोग सकते में हैं."

ये भी पढ़े: वेकेशन पर दिखा शाहरुख खान के बच्चों का Swag, इंटरनेट पर वायरल सुहाना-आर्यन और अबराम की Pics

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED