दिलेर समाचार, नई दिल्ली. सिद्दू मूसेवाला का मर्डर करने से पहले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सुपर स्टार सलमान खान को मारने का प्लान B तैयार किया था. सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जो प्लान B तैयार किया था उसका पूरा कच्चा चिट्ठा News18 इंडिया के हाथ लगा है. इस पूरे प्लान बी में आखिर सलमान खान को मारने की किस तरह की योजना तैयार की गई थी उसका पूरा खुलासा किया जा रहा है.
इस बीच देखा जाए तो खुद सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ये प्लान B हैरान कर देगा. दरअसल सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के पहले लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान खान को मारने का प्लान B तैयार किया था.
इस पूरे प्लान को लीड करने की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर कपिल पंडित के पास थी. कपिल पंडित को हाल में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया था. मुम्बई के वाज़े इलाके में पनवेल में कपिल पंडित, संतोष जाधव और एक दो अन्य शूटर्स किराए का कमरा लेकर रुकने आए थे.
ये भी पढ़े: दिल्ली में लंपी वायरस के 33 नए मामले आए सामने, 236 एक्टिव केस
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar