Logo
December 12 2024 10:52 PM

जानें Redmi K30 कितना अलग है Redmi K20

Posted at: Dec 11 , 2019 by Dilersamachar 12167

दिलेर समाचार, Redmi K30 vs Redmi K20: रेडमी के सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी के30 लॉन्च कर दिया गया है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल वाले Redmi K20 का अपग्रेड वर्जन है रेडमी के30। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Redmi K30 के दो अलग-अलग वेरिएंट हैं, एक 4जी और दूसरा 5जी सपोर्ट के साथ। रेडमी के30 में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले है जो लेकर दावा किया गया है कि यह स्मूथ ग्राफिक्स के साथ आता है। फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसके अलावा यह 3डी कर्व्ड ग्लास बॉडी के साथ आता है। Redmi K30 5G वेरिएंट 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इस लेख में हमने रेडमी के30 की तुलना रेडमी के20 से की है तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में...

 Redmi K30 vs Redmi K20: Price

रेडमी के30 4जी वेरिएंट का दाम 1,599 चीनी युआन (करीब 16,100 रुपये) से शुरू होता है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,699 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपये) में बेचा जाएगा। फोन के दो और वेरिएंट हैं- 1,899 चीनी युआन (करीब 19,100 रुपये) में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 2,199 चीनी युआन (करीब 22,100 रुपये) में 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे। Redmi K30 के तीन कलर वेरिएंट हैं, डीप सी लाइट, फ्लावर शैडो, पर्पल जेड फैंटसी।

रेडमी के30 5जी की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,100 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 2,299 चीनी युआन (करीब 23,100 रुपये) है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के दाम क्रमशः 2,599 चीनी युआन (करीब 26,100 रुपये) और 2,899 चीनी युआन (करीब 29,100 रुपये) हैं। रेडमी के30 5जी स्मार्टफोन डीप सी लाइट, टाइम मोनोलॉग, फ्लावर शैडो, पर्पल जेड फैंटसी कलर में मिलेगा।

चीनी मार्केट में Redmi K20 को मई 2019 में शुरुआती कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,100 रुपये) के साथ लॉन्च किया गया था, इस दाम में 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाता है। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,099 चीनी युआन (लगभग 21,100 रुपये) है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (लगभग 26,200 रुपये) है।

भारतीय मार्केट में रेडमी के20 को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये तय की गई है। रेडमी के20 के तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट हैं- कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू।

 Redmi K30 vs Redmi K20: Specifications

रेडमी के30 और रेडमी के20 दोनों ही फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आते हैं। सबसे पहले बात डिस्प्ले की। रेडमी के30 में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है और यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है। बता दें कि डिस्प्ले एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, रेडमी के20 में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है और यह बिना किसी कटआउट या होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है।

अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। रेडमी के30 5जी वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और 4जी वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ आता है।  इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। दोनों ही फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है। वहीं, रेडमी के20 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम है। बता दें कि रेडमी के20 के भारतीय वेरिएंट केवल 6 जीबी रैम के साथ आता है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है।

अब बात कैमरा सेटअप की। Redmi K30 चार रियर कैमरों से लैस है। कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल पोजीशन में है। लेकिन कैमरा सेटअप के किनारे पर सर्कुलर आकार में रिंग है। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.89 है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन मे मीमोजी, सुपर नाइट सीन मोड, रॉ फॉर्मेट सपोर्ट और अन्य एआई फीचर्स हैं। 4जी वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे की जगह 2 मेगापिक्सल का सेंसर है।

Redmi K30 और Redmi K30 5G डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। इन्हें डिस्प्ले के दायें किनारे पर टॉप पर जगह मिली है। यहां 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

Redmi K20 में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स582 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अब बात कनेक्टिविटी की। रेडमी के30 स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, 5जी (ऑप्शनल), वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल है। रेडमी के20 में एनएफसी और 5जी सपोर्ट को छोड़कर समान कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं। Redmi K30 और Redmi K20 दोनों ही फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं।

अब बात बैटरी क्षमता की। रेडमी के30 5जी में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि 4जी वेरिएंट में 27 वॉट फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। रेडमी के20 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

डाइमेंशन की बात करें तो Redmi K30 की लंबाई-चौड़ाई 165.3x76.6x8.79 मिलीमीटर और वज़न 208 ग्राम है। वहीं, Redmi K20 की लंबाई-चौड़ाई 156.7x74.3x8.8 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है।

ये भी पढ़े: त्रिपुरा: नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध के चलते इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED