Logo
April 19 2024 07:55 PM

LG Wing धासू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत

Posted at: Sep 15 , 2020 by Dilersamachar 9622

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: LG के Wing (विंग) स्मार्टफोन की काफी दिनों से चर्चा थी, अब यह फोन लॉन्च हो गया है. इस फोन की खास बात इसका टी-शेप यूनिक डिजाइन है. यह डुअल स्क्रीन से लैस है और इसकी स्क्रीन को घुमाया जा सकता है. इस फोन को फिलहाल साउथ कोरिया में एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया. हाल के दिनों में कई दूसरी कंपनियों ने भी डुअल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पेश किए हैं, लेकिन LG Wing का डिजाइन इन सभी से अलग है. यह स्मार्टफोन अरोरा ग्रे और स्काई ब्लू कलर वैरियंट में उपलब्ध होगा. हालांकि अभी इस बात का कोई खुलासा नहीं किया गया है कि कब इस फोन को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.

स्पेसिफिकेशंस

साउथ कोरियन कंपनी LG के इस फोन में 6.8 इंच की Curved Full HD Plus P-OLED स्क्रीन दी गई है. यह प्राइमरी स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है. आपको बता दें कि प्राइमरी स्क्रीन को  T-Shape में घुमाया जा सकता है. इसके साथ इसमें 3.9 इंच Full HD Plus G-OLED स्क्रीन दी गई है.

यह सेकेंडरी स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो  1.15:1 है.  इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 765G 5G प्रोसेसर दिया गया है. यह 8GB रैम और 128/256GB इंटरनल स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.   

कैमरा की बात करें, तो LG Wing में रियर पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं. इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का तीसरा अल्ट्रा वाइट शूटर सेंसर दिया गया है, जबकि  वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें यूजर्स को 32MP का पॉप-अप कैमरा मिलेगा.

यह फोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है. सेकेंडरी स्क्रीन में गिंबल मोड दिया गया है. फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो Qualcomm Quick Charge 4.0+ तकनीक के साथ आती है. इसका वजन 260 ग्राम है. आपको बता दें कि यह फोन IP rating के साथ नहीं आता है.

ये भी पढ़े: Bollywood में ड्रग्स पर जया बच्चन के बयान पर रवि किशन ने दिया करारा जवाब

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED