Logo
April 20 2024 04:38 AM

लॉन्च होने से पहले ऑनलाइन लिस्ट, स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक

Posted at: Oct 9 , 2018 by Dilersamachar 10816

दिलेर समाचार, Honor 8C को 11 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है। इससे पहले हॉनर ब्रांड के इस स्मार्टफोन को Huawei की VMall वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। ऑनलाइन लिस्टिंग से हॉनर 8सी में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर होने का खुलासा हुआ है। इससे साफ है कि Honor ब्रांड का यह मॉडल नए स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आएगा। दूसरी तरफ, वीबो पर हॉनर ब्रांड के एक टीज़र से पता चला है कि कंपनी Honor 8C के साथ Honor MediaPad T5 नाम का टैबलैट भी लॉन्च करेगी। नया मॉडल Honor Play Pad 2 का अपग्रेड हो सकता है जिसे भारत में MediaPad T3 के नाम से लॉन्च किया गया था।

VMall की लिस्टिंग के मुताबिक, डुअल-सिम (नैनो) Honor 8C आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसके ऊपर ईएमयूआई 8.2 मौज़ूद रहेगा। हैंडसेट में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। एक एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और इसके साथ जुगलबंदी में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।

Honor 8C में स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी है।

VMall की वेबसाइट पर Honor 8C को मैजिक नाइट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और प्लेटिनम गोल्ड रंग में लिस्ट किया गया है। हालांकि, अभी तक इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े: गुम हो गया है आपका स्मार्टफोन, Google Maps की मदद से ऐसे खोजें

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED