दिलेर समाचार, दिल्ली। सब्जी मंडी थाना के प्रभारी एस. एच. ओ. राम मनोहर मिश्रा द्वारा आयोजित पहला सब्जी मंडी T10 प्रीमियर लीग की लोधी राजपूत वॉरियर्स की टीम पहली विजेता बन गई है। इस टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली के मशहूर रोशनारा बाग के अंबेडकर क्रिकेट ग्राउंड पर दिनांक 17, 18, 19, 20 अक्टूबर 2024 को किया गया। जिसमें क्षेत्र की जानी मानी टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का फाईनल लोधी राजपूत वॉरियर्स (कप्तान राघवेन्द्र सिंह राजपूत ) और सनातनी बॉयज (कप्तान सतीश कोली) के बीच में खेला गया। जिसमें लोधी राजपूत वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों का लक्ष्य सनातनी बॉयज की टीम को दिया। जिसके जवाब में सनातनी बॉयज (सतीश कोली) केवल 83 रन ही बना सकी और 30 रन से लोधी राजपूत वॉरियर्स ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। लोधी राजपूत वॉरियर्स के कप्तान राघवेन्द्र सिंह राजपूत को मैन ऑफ़ द सीरीज, अजीत को बैट्स मैन ऑफ द टूर्नामेंट, समीर को बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट, आनंद लोधी को मैन ऑफ़ द मैच, और उपकप्तान यश लोधी, विकेटकीपर खुशवंत सिंह लोधी, देव राज लोधी, आशीष राजपूत, राहुल सिंह, अभिषेक लोधी, सौरभ, गगन कोली और केतन को सब्ज़ी मंडी थाना प्रभारी श्री राम मनोहर मिश्रा, संजय मित्तल, रेनू अग्रवाल(निगम पार्षद,कमला नगर वार्ड) ने सभी को मोमेंटो एवं विनर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और प्रेम पहलवान, सागर, सतीश, बिट्टू, मान सिंह, धीरज, कर्ण, कृष्णा टीम का हिस्सा रहे। इस टूर्नामेंट में पहली बार गर्ल्स टीम, सब्जी मंडी थाना, रूप नगर थाना, डीसीपी ऑफिस, तिमारपुर थाना की टीमों ने अलग ही मजा डाल दिया और सागर लोधी राजपूत और खुशवंत सिंह लोधी और सतीश द्वारा स्कोरिंग की गई। दिलेर समाचार की संपादक तारा आर्य ने अपनी मीडिया टीम के साथ इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सब्जी मंडी थाना प्रभारी राम मनोहर मिश्रा ने सभी को बधाई दी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रवासियों का शुक्रियादा किया। साथ ही सभी को शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़े: सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar