Logo
April 20 2024 04:38 AM

लुधियाना नगर निगम चुनाव 2018 परिणाम: 62 वॉर्ड में कांग्रेस की शानदार प्रदर्शन

Posted at: Feb 27 , 2018 by Dilersamachar 10229

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। लुधियाना नगर निगम चुनावों के लिए वोटों की गिनती का काम जारी है. सत्ताधारी दल कांग्रेस ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली है. लुधियाना नगर निगम के तहत 95 वॉर्ड्स के लिए वोटिंग हुई थी. 500 के आसपास प्रत्याशी मैदान में थे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 60 फीसदी वोटरों ने मतदान किया था. लुधियाना नगर निगम के तहत करीब 10 लाख 50 हजार वोटर पंजीकृत हैं. इनमें 5 लाख 67 हजार पुरुष, 4 लाख 28 हजार महिलाएं और 23 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

1 बजे तक‍: कांग्रेस 62, श्रीरोमणि अकाली दल 11, बीजेपी 10, लोक इंसाफ पार्टी सात और आप एक वार्ड  पर चुनाव जीत चुकी है. वहीं निर्दलीय चार वार्ड पर चुनाव जीत चुके हैं.

11.30 बजे कांग्रेस पार्टी ने 60 वार्डों में बढ़त बनाई है. बीजेपी-एसएडी ने 18 सीटों पर बढ़त बनाई जबकि आम आदमी पार्टी और लोक इंसाफ पार्टी ने 10 सीटों पर बढ़त बना ली है.

10.30 बजे कांग्रेस बढ़त बरकरार रखते हुए 58 वॉर्ड्स में आगे चल रही है. बीजेपी 10 जबकि अकाली 8 वॉर्ड में आगे चल रहे हैं. पंजाब के सबसे बड़े निगम के लिए 24 फरवरी को मतदान हुए थे.

जानकारी के अनुसार पहले राउंड की मतगणनना में 58 वार्डों में कांग्रेस, 11 वार्डों में अकाली, 10 वार्डों में भाजपा, 11 वार्डों में लिप और 5 वार्डों में निर्दलीय आगे चल रहे थे. वार्ड 22 से बसपा उम्मीदवार अवतार सिंह आगे बताए गए. वार्ड 27 से कांग्रेस उम्मीदवार बलजीत कौर आगे रहे. वार्ड 28 से अकाली उम्मीदवार परमजीत सिंह आगे रहे. वार्ड 61 में निर्दलीय उम्मीदवार शैली मल्होत्रा आगे रहीं.

ये भी पढ़े: यूपी पुलिस ने किया खुलासा कहा, व्हाकट्सएप यूजर्स को स्कूली छात्र ने लश्केर ग्रुप ज्वाएइन करने का भेजा इनविटेशन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED