दिलेर समाचार, धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Films) की अपकमिंग फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो की 5वीं एनिवर्सरी पर अनाउंस हुई. फिल्म का नाम ‘माजा मां’ (Maja Maa Film) है. इस अमेजन ऑरिजनल फिल्म को आनंद तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. खास बात है माधुरी इस फिल्म में ‘बधाई हो’ फेम गजराज राव के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म एक कॉमेडी और फैमिली ड्रामा होगी. माधुरी, फिल्म में गजराज की पत्नी और एक मां का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. वहीं, कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वह फिल्म में एक समलैंगिक किरदार निभाएंगी.
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक समलैंगिक किरदार निभाएंगी. एक सूत्र ने खुलासा किया, “जब वह अपने बेटे की शादी के लिए तैयार हो रही है, तो उनका सेक्सुअल ओरिएंटेशन से कन्फ्लिक्ट, मेडनेस और मनोरंजन की ओर ले जाता है और यह फिल्म की जड़ है. ‘माजा मां’ में माधुरी दीक्षित के किरदार को संवेदनशीलता से संभाला गया है. इसलिए उनके जैसा स्टार इस तरह के आउट-ऑफ-द-बॉक्स पार्ट के लिए साइन करने के लिए तैयार हो गया.”
“माजा मां” एक प्यार करने वाली मां की हास्य और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो अपने बेटे की शादी की प्लानिंग के रास्ते में आ जाती है और वडोदरा शहर में सोसायटी के स्टैंडर्ड को चुनौती देती है. जब एक केयरिंग मां अपने बेटे की शादी की प्लानिंग के रास्ते में आ जाती है, तो उस कहानी को वॉर्म और हिलेरियस कहा जाता है.दिलेर समाचार, धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Films) की अपकमिंग फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो की 5वीं एनिवर्सरी पर अनाउंस हुई. फिल्म का नाम ‘माजा मां’ (Maja Maa Film) है. इस अमेजन ऑरिजनल फिल्म को आनंद तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. खास बात है माधुरी इस फिल्म में ‘बधाई हो’ फेम गजराज राव के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म एक कॉमेडी और फैमिली ड्रामा होगी. माधुरी, फिल्म में गजराज की पत्नी और एक मां का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. वहीं, कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वह फिल्म में एक समलैंगिक किरदार निभाएंगी.
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक समलैंगिक किरदार निभाएंगी. एक सूत्र ने खुलासा किया, “जब वह अपने बेटे की शादी के लिए तैयार हो रही है, तो उनका सेक्सुअल ओरिएंटेशन से कन्फ्लिक्ट, मेडनेस और मनोरंजन की ओर ले जाता है और यह फिल्म की जड़ है. ‘माजा मां’ में माधुरी दीक्षित के किरदार को संवेदनशीलता से संभाला गया है. इसलिए उनके जैसा स्टार इस तरह के आउट-ऑफ-द-बॉक्स पार्ट के लिए साइन करने के लिए तैयार हो गया.”
“माजा मां” एक प्यार करने वाली मां की हास्य और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो अपने बेटे की शादी की प्लानिंग के रास्ते में आ जाती है और वडोदरा शहर में सोसायटी के स्टैंडर्ड को चुनौती देती है. जब एक केयरिंग मां अपने बेटे की शादी की प्लानिंग के रास्ते में आ जाती है, तो उस कहानी को वॉर्म और हिलेरियस कहा जाता है.
ये भी पढ़े: पंजाब कैबिनेट के बड़े फैसले, शहीदों के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar