दिलेर समाचार, आगरा. उत्तराखंड में महाकुंभ के चलते रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई तीनों का संचालन शुरू किया है. जिसमें हाल ही में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस को भी मंजूरी मिली है. यह ट्रेन पुरी से होते हुए हरिद्वार जाएगी. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन दिल्ली, आगरा और मेरठ होते हुए हरिद्वार तक पहुंचेगी. माना जा रहा है कि इस ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा. बता दें कि कलिंग एक्सप्रेस, कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के पहले से बंद थी.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar