Logo
April 20 2024 01:43 AM

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराए 13 नक्सली

Posted at: May 21 , 2021 by Dilersamachar 10281

दिलेर समाचार, गढ़चिरौली. महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में गढ़चिरौली (Gadchiroli  News) स्थित एटापल्ली के घनदाट जंगल में कम से कम छह नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल के अनुसार एटापल्ली के वन क्षेत्र में जारी ऑपरेशन में कम से कम 13 नक्सलियों को मार गिराया गया है. पाटिल ने कहा कि मुठभेड़ भोर के समय हुई. उन्होंने कहा, 'जंगल में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद हमने एक दिन पहले ही अभियान शुरू कर दिया था. तलाशी अभी भी जारी है.'

सूत्रों ने बताया कि कसानसूर दलम के माओवादी तेंदूपत्ता ठेके को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस को इसकी भनक लगी. माओवादियों ने ग्रामीणों से मुलाकात की थी और भोर में जल्दी बाहर निकलने वाले थे, लेकिन गढ़चिरौली और अहेरी के प्रणहिता मुख्यालय से कमांडो ने उनके शिविर पर धावा बोल दिया.

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बताया कि मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली. शेष नक्सली घने जंगल में भाग निकले. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. खोज अभियान अभी जारी है.

ये भी पढ़े: राहुल गांधी के बॉक्सिंग कोच का हुआ निधन, मिला था पहला द्रोणाचार्य अवॉर्ड

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED