Logo
April 24 2024 01:32 AM

महाराष्ट्र सरकार ने पालघर के SP गौरव सिंह को छुट्टी पर भेजा

Posted at: May 8 , 2020 by Dilersamachar 10235

दिलेर समाचार,  मुंबई: पालघर मामले (Palghar) पर मचे हंगामे के बाद पालघर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह को अनिवार्य अवकाश पर भेजने का फैसला किया गया है.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने पालघर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह को अनिवार्य अवकाश पर भेजने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि पिछले महीने लॉकडाउन के दौरान पालघर जिले के एक गांव में भीड़ ने दो साधुओं सहित तीन लोगों की पीट-पीट की हत्या (लिंचिंग) कर दी थी

देशमुख गुरुवार को दिन में गडचिंचले गांव में गए थे जहां 16 अप्रैल की रात लिंचिंग की यह घटना हुई थी. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बातचीत की थी. मंत्री ने कहा था कि यह घटना मानवता पर कलंक है.

देशमुख ने एक वीडियो संदेश में कहा था, 'मैंने वहां जनप्रतिनिधियों, विधायक, सांसद, ग्राम पंचायत के सदस्यों और अन्य से भेंट की. उसके बाद राज्य सरकार ने पालघर के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को अनिवार्य अवकाश पर भेजने का फैसला लिया.'

मंत्री ने कहा कि पुलिस अधीक्षक का प्रभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया जाएगा. इस मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस की अपराध शाख (सीआईडी) कर रही है और उसने 115 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़े: Good News: देश में हर 3 में से 1 कोरोना मरीज हो रहा है ठीक, रिकवरी रेट बढ़कर 29.36%

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED