दिलेर समाचार, मुंबई. महाराष्ट्र चुनाव जितना नजदीक आ रहा, सियासी हलचल उतनी ही तेज होती जा रही है. महायुति हो या महाविकास अघाड़ी मामला दोनों तरफ फंसा नजर आ रहा है. यही वजह है कि सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है. अमित शाह के घर बुधवार को महायुति की बैठक थी. इसमें भाजपा और अजित पवार की एनसीपी की शामिल हुई, मगर एकनाथ शिंदे न खुद गए और नही अपने किसी नेता को भेजा. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि क्या महायुति में सबकुछ सच में ठीक चल रहा है?
दरअसल, सूत्रों का दावा है कि महायुति में कुछ सीटों पर पेच फंसा है. सीटों के बंटवारे पर फंसे पेच को सुलझाने की कोशिश हो रही है. इसके लिए अमित शाह घर पर बुधवार रात को महायुति की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी की ओर से प्रफुल्ल पटेल और सुनील तरकर दिल्ली पहुंचे थे. मगर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अमित शाह के घर वाली बैठक में शामिल नहीं हुए.
सूत्रों का दावा है कि एकनाथ शिंदे को भी इस बैठक में शामिल होना था, मगर वह आखिरकार नहीं ही गए. उनकी पार्टी की ओर से भी उस बैठक में कोई नहीं पहुंचा. महाराष्ट्र में सीटों के बटवारे को लेकर बीजेपी आलाकमान के साथ एकनाथ शिंदे की मीटिंग होनी थी. मगर वह नहीं पहुंच पाये. बुधवार को सीएम एकनाथ शिंदे कामख्या मंदिर के दर्शन के बाद सीधे कोंकण गये, जहां नारायण राणे के बेटे निलेश का शिवसेना में प्रवेश हुआ. उसके बाद उनको दिल्ली जाना था लेकिन दिल्ली जाने की बजाय वह सीधे मुंबई पहुंच गए.
हालांकि, वह कल की मीटिंग में क्यों नहीं गए, इसके कारण का पता नहीं चल पाया है. मगर एकनाथ शिंदे आज यानी गुरुवार को सीट शेयरिंग की मीटिंग के लिए दिल्ली आ रहे हैं. एकनाथ शिंदे आज अमित शाह से मिलेंगे. महायुति के तीनों नेता आज अमित शाह के घर मौजूद रहेंगे और सीट शेयरिंग पर करेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा भी होंगे.
ये भी पढ़े: सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फिर मिली धमकी
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar