Logo
April 19 2024 07:15 PM

इस दिवाली पर अपने पुराने घर को बनाएं नए जैसा वो भी मिनटों में...

Posted at: Oct 11 , 2017 by Dilersamachar 9721

दिलेर समाचार, अगर आप अपने लिविंग रूम को रिनोवेट करने की सोच रहे हैं तो फेस्टिवल का टाइम सबसे अच्छा होता है। यहां हम लाए हैं कुछ खास सरल उपाय, इन्हें अपना कर आप कम खर्च में घर को सुव्यवस्थित कर सकते हैं। 

 

1 कैंडल्स नहीं लाइट्स : निश्चित तौर पर आपने रोमांटिक शाम के बारे में सोचते हुए कैंडल्स खरीदी होंगी जो अब कहीं किसी कोने में धूल खा रही हैं। अब समय आ गया है कि आप कैंडल्स के बदले कुछ लाइट खरीदें जो आसानी से साफ हो सकें और लम्बे समय तक आपका साथ निभाए। ध्यान रहे कि आप ऐसी लाइट खरीदे जिन्हें टांगा जा सके और फर्श खाली दिखे। 

 

2 सोफा कम बैड : घर में अगर स्पेस कम हो, तो फर्नीचर का अंबार लगाने से बेहतर है टू-इन-वन चीजों का प्रयोग किया जाए। ऐसे में सोफा कम बैड अच्छा विकल्प है, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार मोल्ड कर सकते हैं।

 

3 म्यूजिक सिस्टम के साथ स्लिम स्पीकर : विशाल म्यूजिक सिस्टम जिसमें चार बड़े स्पीकर हैं जिसने आपकी पूरी दीवार को कवर कर रखा है, जो आपके घर को अव्यवस्थित कर रहा है। इसकी जगह आप एक स्लिम स्पीकर लगा सकते हैं, जिसकी साउंड क्वॉलिटी भी अच्छी हो और जो जगह भी कम घेरे।

 

4 बीन बैग्स नहीं वुडन चेयर : कई लोग आराम से बैठने के लिए बीन बैग्स खरीदते हैं, कुछ समय बाद ये अनुपयोगी वस्तुओं में शामिल हो जाते हैं, क्योंकि ये पीठदर्द को कारण बनते हैं। घर में सिर्फ जगह घेरने का काम करते हैं। इसके स्थान पर आप एंटीक वुडन चेयर या रिक्लाइनर खरीद सकते हैं जो कम जगह में आरामदायक सिद्ध होंगे। 

 

5 आर्टिफिशियल नहीं ताजातरीन पौधे : लोग आर्टिफिशियल प्लांटस के जरिए अपने घर की शोभा बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन कुछ समय बाद इन पर धूल जम जाती है। फेंगशुई और वास्तुशास्त्र का भी कहना है कि आर्टिफिशियल प्लांटस नकारात्मक ऊर्जा देते हैं। इनके स्थान पर आप जीवंत ताजातरीन पौधे लगा सकते हैं।

ये भी पढ़े: अगर आप हिंदू है तो जरूर दीपावली पर करते होंगे ये मजेदार काम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED