Logo
December 12 2024 10:19 PM

मलाइका ने अरबाज से ‘ऐश करने की मांगी कीमत’

Posted at: Aug 3 , 2017 by Dilersamachar 11770

दिलेर समाचार,अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा को तरह तरह के कमेंट्स का सामना कर रहा है. खबर थी कि इस तलाक की एवज में मलाइका ने अरबाज से 15 करोड़ रुपये वसूले हैं. इसी पर सोशल मीडिया पर मलाइका को लेकर बवाल मचा है.

फील गुड फैब्रिक नाम के यूजर ने मलाइका की तस्वीर पर कमेंट किया है- आजकल की महिलाएं ऐसा ही करती हैं. वे एक अमीर लड़के को फंसा कर उससे शादी कर लेती है और फिर मोटी रकम के लिए तलाक दे देती हैं. फिर इन पैसों से वे ऐश करती हैं. यूजर ने मलाइका पर कमेंट किया है कि जब वह खुद कमाने में सक्षम हैं तो उनको एलुमनी की जरूरत ही क्यों पड़ी. यूजर ने लिखा है- मैं लोगों की इज्जत करता हूं लेकिन किसी लिंग की नहीं. इसी यूजर ने एक दूसरे कमेंट में लिखा है- अब मलाइका की जिंदगी केवल शॉर्ट कपड़े पहनने,जिम और सैलून जानेछुट्टियां बिताने की हो गई है. क्या तुम्हारे पास सही में कोई काम है या केवल अपने पति के पैसों पर ऐश कर रही हो?

मई में हुआ तलाकमलाइका ने लिए 15 करोड़

2017 में मई में अरबाज और मलाइका का तलाक हुआ है. दोनों की शादी 1997 में हुई थी और इनका एक बेटा अरहान खान भी है. बताया गया था कि मलाइका को काफी समय से अरबाज के असफल करियर से परेशानी थी. कई सालों से अरबाज का सलमान की छत्रछाया में रहना मलाइका को नागवारा था.

इस बात का भी खुलासा किया गया कि मलाइका को हमेशा से अरबाज के परिवार में एक अजनबी समझा जाने का अहसास रहता थायहां तक कि मलाइका इस बात का भी जिक्र कर चुकी हैं कि सलमान खान को उनके ड्रेस सेंसउनके दोस्तों और कई चीजों को लेकर दिक्कत रहती थी. इन्ही सब बातों को लेकर अरबाज और मलाइका में कई साल तक अनबन चलती रही.

इस तलाक के लिए मलाइका ने अपने और बेटे के खर्च के लिए 15करोड़ रुपये लिए थे.

अभी भी परिवार से मिलती हैं

तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज आपस में मिलते हैंवहीं मलाइका खान परिवार के काफी करीब हैं. हाल ही में ये सभी साथ में वैकेशन मनाकर आए हैं.

ये भी पढ़े: ब्लू व्हेल जैसी खतरनाक गेम के खूनी खेल से पूरी दुनिया में खौफ, इन सेलेब्स ने जताई चिंता

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED